मोतीपुर 13 जून : विकास खंड पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीडीही में आज 13 जून को श्री सहजानंद अंतरराष्ट्रीय गुरुकुल (विद्यालय) का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रायपुर सासंद एवं छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सासंद विजय बघेल रहे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ,पूर्व विधायक देवजी पटेल,जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक, उतरा सोनवानी, रेवती सोनकर रहे।
दुर्ग संसद श्री विजय बघेल ने गुरुकुल की आधार शिला रखते हुए ,कहा कि गुरुकुल की परंपरा से यह आधुनिक समाज, संस्कार, संस्कृति, शिष्टाचार, सामाजिक जागरूकता, मौलिक अधिकार, बौद्धिक विकास और सभ्यता जैसे अमूल्य गुन से अपने आने वाली पीढ़ी को विरासत में दे सकता है।
इस शुभ अवसर पर शास्त्री श्री घनश्याम प्रकाश दास जी, श्री कृष्णा श्री कृष्ण बल्लभ दास जी श्री हर्षद पटेल जी सहित प्रकाश चंद्राकर, सासंद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकार,फेरहा राम धीवर, कैलाश यादव, राजू साहू,मनीष साहू, कमलेश चंद्राकार, धर्मेंद्र सोनकर,आलोक पाल, शिवा साहू, दुर्भासा साहू, अशोक निषाद, तोरण साहू , दयानंद सोनकर एवं ग्राम पंचायत के सरपंच पंच गण सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहित शर्मा ने किया। आभार व्यक्त गुरुकुल के शास्त्री ने किया।