संजय बघेल के हाथों शासकीय हाईस्कूल बठेना में भवन लोकार्पण, पुस्तकालय एवं कम्प्यूटर कक्ष का हुआ भूमिपूजन कार्य सम्पन्न

शासकीय हाईस्कूल बठेना में भवन लोकार्पण एवं पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष का भूमिपूजन सम्पन्न

पाटन/बठेना : शासकीय हाईस्कूल बठेना, पाटन में नवीन निर्मित शाला भवन का लोकार्पण एवं पुस्तकालय कक्ष तथा कम्प्यूटर कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन विधिविधान से पूजा-अर्चना कर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। लोकार्पण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संजय बघेल द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में युथ एवं ईको क्लब द्वारा पाम के पौधे रोपे गए। बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कीर्ति नायक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन) ने की। विशिष्ट अतिथियों में नीलम राजेश चंद्राकर (जिला पंचायत सदस्य), कमलेश वर्मा (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन), राजा पाठक (सांसद प्रतिनिधि), रानी केशव बंछोर (अध्यक्ष, मध्य मंडल), सीता सुरेश निषाद (जनपद सदस्य), सुनील वर्मा (प्राधिकृत, सेवा सहकारी समिति बठेना), सुजान सिंह वर्मा (भूतपूर्व अध्यक्ष, शाला विकास समिति), योगेन्द्र साहू (उपसरपंच), सुश्री उनीका वर्मा (सरपंच), हर्षा लोकमणि चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री संजय बघेल ने कहा कि “शिक्षा एक ऐसी चाबी है जो पूरे परिवार का उद्धार कर सकती है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने आगे कहा कि, पुस्तकालय वह खिड़की है जो ज्ञान की द्वार खोलती है, और कम्प्यूटर वह दरवाजा है जो आधुनिक भारत की दिशा दिखाता है।

वहीं जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक ने कहा कि ये छोटे-छोटे बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं, उन्हें बेहतर संसाधन और शिक्षा उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।

प्राचार्य श्री एच.सी. सुखदेव वर्मा ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 110 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं तथा शाला विकास समिति द्वारा तार का घेराव किया गया है जिससे आसपास के गांवों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

इस अवसर पर राजेश वर्मा, कमलेश चंद्राकर अलख राम वर्मा,लखन वर्मा, ओम साहू, मनोज वर्मा,लेखराम साहू, योगेन्द्र साहू दरबारी साहू महेंद्र वर्मा, भूमिका ठाकुर, कुमारी महिमा यादव, एल.एस. कश्यप, अनीता बघेल, रोहणी वर्मा, दिनेश साहू, सुनील वर्मा सहित छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

दरबार मोखाली मंडल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस को रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार का किया सम्मान

*15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को दरबार मोखाली मंडल द्वारा रिटायर्ड फौजी एवं शहीद परिवार को श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया गया* पाटन : ग्राम...

सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट मे श्री कृष्ण जन्माष्ठमी(आठे तिहार) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

तरीघाट(पाटन) : सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट मे श्री कृष्ण जन्माष्ठमी(आठे तिहार) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है