रानीतराई। ज़िप दुर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक साहू,जप सदस्य रश्मि वर्मा ने आज जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के पिताजी श्री भुवनलाल वर्मा के निधन में गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए।साथ ही परिवारजनों को इस अपार दुख सहने की शक्ति की कामना परमपिता परमेश्वर से की।
इस अवसर पर जिप दुर्ग के सदस्य नोमिन ठाकुर,भेदप्रकाश वर्मा,सुरेश वर्मा,गोकुल वर्मा,रामनाथ वर्मा,माधव प्रसाद,रेखराम वर्मा सहित परिवार जन उपस्थित थे।