पाटन 04 अप्रैल : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलौदी में भारतमाला सड़क निर्माण के लिए मुरूम की खुदाई की जा रही है जिस पर ग्रामीणों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बेलौदी जलाशय से मुरूम की खुदाई कर भारत माला सड़क पर ले जाया जा रहा है। किंतु चिन्हांकित किए हुए जगह से मुरूम की खुदाई नहीं किया जा रहा है। अन्यत्र खुदाई कर मुरूम ले जाया जा रहा है। साथ ही व्यवस्थित तरीके से खुदाई नहीं किया की जा रही है। कहीं पर भी गड्ढा कर छोड़ दिया जा रहा है। जिसे जान माल की हानि होने की संभावना है। मछली पालन बांध का खुदाई की जा रही है तो व्यवस्थित तरीके से खुदाई करें।जिससे समतलीकरण के तहत गहरीकरण हो जिससे लोगों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो और मछली पालन करने वाले मछुआरों का भी सुविधा मिल सके।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा कार्य कर रहे हैं जेसीबी चालक से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि पटवारी के द्वारा जगह चिन्हांकित किया गया है उसके हिसाब से कार्य किया जा रहा है। लेकिन इसकी जानकारी सरपंच को भी नहीं दी गई है। जिससे थोड़ा ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी जा रही है। फिर हाल ग्रामीणों की मांग है कि व्यवस्थित तरीके से खुदाई की जाए।
भारत माला सड़क निर्माण के लिए मुरूम खनन खनिज विभाग के अनुमति से चिन्हांकित स्थान पर किया जाता है। यदि कही पर भी खुदाई की जा रही है तो जांच का विषय है।साइड में जाकर जांच कर कुछ कह पाऊंगा देख लेता हूं। एसडीएम पाटन