नगर पालिका स्थित प्राथमिक शाला मगरघटा में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन

अम्लेश्वर: विकास खंड पाटन अंर्तगत  मगरघटा स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर.जगदल्ले रहे। अध्यक्षता श्रीमती स्नेहलता तिवारी प्राचार्य हाई स्कूल परसदा ने किया। विशिष्ट अतिथि श्री सतीश कुमार यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरेश्वर, संत राम कुर्रे, नेमप्रकाश भारती, कैलाश यादव, अखिल प्रताप सिंह व्याख्याता, परस राम साहू, ललित कश्यप, नरेन्द बंधे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति थे कोरोना काल मे मोहल्ला क्लास में पढ़ाने वाले शिक्षा सारथी एवं कक्षा 1ली से 8वी तक परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त एवं पूरे वर्ष भर मे ज्यादा उपस्थित वाले बच्चो के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा शाला संवर्धन के लिए सहयोग देने वाले ग्रामवासियो का प्रधान पाठक श्री जयंत वर्मा प्राथमिक शाला एवं प्रधान पाठक कौशल प्रसाद चौबे पूर्व माध्यमिक शाला द्वारा गमछा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

शाला के बच्चो पंथी नृत्य, सु आ नृत्य, राऊत नृत्य, कर्मा नृत्य, नृत्य नाटिका का आकषर्क मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे कोमल ठाकुर, सुजाता मिश्रा, अंजु वर्मा, मेघा गुप्ता, खलखो मैडम, ललित बिजौरा, सत्येन्द्र यदु, प्रशांत वर्मा, मोहित शर्मा, नरेश यादव, सुशील साहू, चन्द्रमोहन यादव, संतोष शर्मा, महेन्द्र बहादुर, वरुण निषाद, आलोक तिवारी, रोहित ठाकुर, खेलावन सिंह कुर्रे, कुंजबिहारी साहू, ढालू निषाद, अमृत राजपूत, कली निषाद, सोहन निषाद, लक्ष्मीबंधे, उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन के.पी. ठाकुर संकुल शैक्षिक समन्वयक परसदा एवं आभार के.पी.चौबे प्रधान पाठक ने किया।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

18 साल बाद पाटन में लौटी मीनाबजार की रौनक, योगेश निक्की भाले की पहल लाई रंग

* मीनाबजार से गुलजार हुआ पाटन, महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़... * अध्यक्ष की अभिनव सोच से पाटन में फिर सजा मीनाबजार, चारों ओर...

पाटन में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ

* नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने किया पाटन नगर में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ... * 6 जनवरी को पाटन रेस्ट हाउस के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है