पाटन: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा हाल ही में घोषित प्रदेश पदाधिकारियों की टीम में पहली बार पाटन विधानसभा क्षेत्र को स्थान मिला है। इस टीम में पाटन के वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र वर्मा को प्रदेश मंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
प्रदेश मंत्री बनने के पश्चात उनके प्रथम पाटन आगमन पर 20 अगस्त 2025, बुधवार को भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।
📍 कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है –
• दोपहर 3:00 बजे – स्वागत आत्मानंद चौक, पाटन
• दोपहर 3:30 बजे – स्वागत पुराना बाजार चौक, पाटन
• शाम 4:00 बजे – स्वागत भरर चौक, पाटन
• शाम 4:00 बजे से – स्नेह मुलाकात (स्थान – विश्राम गृह, पाटन)
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार पाटन क्षेत्र में यह पहला अवसर है जब किसी नेता को प्रदेश स्तर पर इतना महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का वातावरण है।