पाटन 12 जून । बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है। साहू समाज के तोखन साहू की इस उपलब्धि पर तहसील साहू संघ पाटन के पदाधिकारियों के साथ ही परीक्षेत्रीय साहू संघ के समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। साहू समाज के तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव चुनाव के दौरान साहू समाज के प्रत्याशी के जीतने पर समाज के गौरव के अनुरुप सहयोग देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि साहू समाज के प्रतिनिधि को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है जिसके लिए तहसील साहू संघ पाटन द्वारा भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करती हैं।
इस औसर पर साहू समाज के लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, अश्वनी साहू, पूरन साहू, गंगादीन साहू, धनराज साहू, मोहन साहू, किशोर साहू, किशन हिरवानी, डॉ सुरेश साहू, डॉ गुलाब साहू, देव नारायण साहू, गरीब दास साहू, सरजू राम साहू, जोगी राम साहू, कामता साहू, सरिता साहू, कमलेश्वरी साहू, गायत्री साहू, भूमिका गंजिर, विमला साहू, हरिशंकर साहू, टेसराम साहू, कल्याण साहू, रविशंकर साहू, दुलेश्वर साहू, गोपेश साहू, टीकाराम साहू, देवेन्द्र साहू, कृष्णकुमार साहू, पारखत साहू, लालजी साहू, खेमिन साहू, कोमिन साहू, चाँदनी साहू, उषा साहू, गीता साहू, भुनेश्वरी साहू, सुखदेव साहू, यशवंत साहू, मनीष साहू, जीवधन साहू, कौशल साहू, राम नारायण साहू, पुनाराम साहू, रामाधार साहू, राजू साहू समस्त तहसील एवं पंचो परिक्षेत्रीय सहित निन्नायबे स्थानीय साहू समाज के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तोखन साहू की इस उपलब्धि से समाज का नाम रोशन होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों में भी तेजी आएगी।