दुर्ग, 09 मई 2024/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हाई एवं हायर सेकेण्ड्री मुख्य परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी मानसिक तनाव होता है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं मे सकारात्मक व्यवहार के विकास हेतु जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय के जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम एवं ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर सी.एच.ओ. एवं ए.एन.एम. द्वारा संबंधित शिक्षकों व माता-पिता के साथ मानसिक संबंधी काउंसलिंग की जायेगी। काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को मनोवैज्ञानिक सहायता और समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं में मानसिक तनाव को कम कर उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के गंभीर विचारों को खत्म किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिक संबंधित काउंसलिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग के टेलीमानस टोल फ्री नम्बर 14416 एवं 18008914416 में सम्पर्क किया जा सकता है।