पाटन 19 अप्रैल : पाटन ब्लॉक अंर्तगत आने वाले सबसे बड़े गांव सेलुद चौक जंहा दिन भर लगा रहता है जाम आपको बता दे कि सेलुद चौक से पाटन नगर तक विभिन्न जगह लगा रहता है जाम व्यापारी अपना सामान नाली से बाहर, पाई और सड़क तक रख रहे है। प्रसासन को खबर फिर भी है मौन । इस रोड में गैरेज भी है जो रोड में ही अपना कार्य करते नजर आते हैं मजेदार बात है कि इस दुर्ग रोड में अधिकारी से लेकर नेता तक आना जाना करते है लेकिन कभी भी कोई प्रशासनिक कार्यवाही नही किया जा रहा है। आय दिन पाटन में ही जाम के वजह से दुर्घटना भी हो रहा है।फिर भी रोड के किनारे अतिक्रमण को प्रशासन नही हटा पा रहा है।