राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अंतर्गत स्कूल बसों एवं चालकों/परिचालकों के लिए शिविर 14 अप्रैल को

दुर्ग, 13 अप्रैल 2024/ सड़क सुरक्षा अंतर्गत 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को स्कूल बसों की मैकेनिकल एवं वाहन प्रपत्रों की जांच शिविर तथा वाहन चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु परिवहन विभाग के समक्ष अधिकारी, पुलिस विभाग के वाहन शाखा प्रभारी, यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से शिविर/कैम्प का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग ने समस्त शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधक/प्राचार्यों को उक्त शिविर में अधीनस्थ स्कूल बसों में टैक्स फिटनेस, बीमा, परमिट, स्पीड, गर्वनर प्रमाण पत्र, जीपीएस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र से संबंधित समस्त दस्तावेजों को पूर्ण कराने कहा है। वाहनों की जांच संलग्न चेक लिस्ट के आधार पर की जाएगी।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

अतः चेकलिस्ट के आधार पर स्कूल बसों हेतु आवयक सभी मापदण्डों की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। पूर्ण नहीं कराने की स्थिति में स्कूल बसों का परमिट निरस्त करते हुए विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। समस्त स्कूलों बसों को चालक/परिचालक व वाहन प्रभारी सहित 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को स्थान/समय सिटी कोटवाली के पास सेक्टर 06 में प्रातः 8 बजे भिलाई में भेजना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है