किसानो की समस्याओं का समाधान हो – देवाशीष बघेल

पाटन : सेवा सहकारी समिति कुर्मीगुंडरा के पूर्व संचालक मंडल सदस्य देवाशीष बघेल ने छग के मुख्यमंत्री श्री साय को बधाई देते हुए कहा की उनकी किसान हित योजनाओ व पुराने धान का बोनस मिलने से किसान निश्चित रूप से आर्थिक रूप से काफी मजबूत हुए है। अब भाजपा की सरकार किसानो के लिये मसीहा की तरह कार्य कर रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर छोटी मोटी समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा है। जिसके कारण किसानो को भटकना पड़ रहा है।  वही PM Kisan Yojan सम्मान निधि की किस्त पाने को घंटों लाइनें लगा रहे है किसान ऐसे किसान भी है जो pm किसान निधि योजना का लाभ ही नहीं मिल रहा वह यह योजना से वंचित है।⬇️शेष नीचे⬇️

वही हर साल कई किसान कृषि कर्मचारियो एवम अधिकारियों के पास पहुंच कर आवेदन देते पर वह आवेदन वही पड़ा रहता है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए सैकड़ों किसान अभी भी कृषि कार्यालयों के चक्कर काटने के साथ सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े हो कर परेशान हो रहे है बावजूद इसके उनकी समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है PM Kisan Installment: अभी तक अकाउंट में नहीं आए 16वीं किस्त के पैसे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी कर दी। प्रधानमंत्री ने 11 करोड़ से अधिक किसानों के अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर कर दी है। 16वी किस्त की राशि कितने किसानों के खाते में आई है यह विभाग को जानकारी नहीं है अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं पर आपके अकाउंट में अभी तक पैसे नहीं आए हैं तो आपको क्या करना चाहिए।⬇️शेष नीचे⬇️

 फेसबुक से जुड़े 

किसान परेशान हो गए है किसान किस्त ना आने के जानकारी के लिए कृषि कर्मचारियो एवं अधिकारियों के पास पहुंच रहे है और किसान का ईकेवाईसी(EKYC) नही हुआ है और दूसरा बैंक खाते से आधार लिंक नही हुआ है। वही इन दोनों समस्‍याओं का हल अभी तक नही निकाल पा रहे है कृषि कर्मचारि एवं अधिकारी हर साल ईकेवाईसी(EKYC) करवाने और बैंक खाते से आधार लिंक करवाने बोलते है और हर साल किसान ईकेवाईसी कराते और बैंक खाते से आधार लिंक कराते यह समस्या हर साल की है। वही पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जब खोला जाता तो उसमे इनएक्टीव बता रहा है ऑफिसियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जब खोला जा रहा है तब वही से बंद कर दिया जाता है, उधारण के लिए किसानों को यदि किसी पात्र किसान का नाम दिसंबर 2022 मार्च 2023 के पीरियड से किस्त पाने का हकदार है साथ ही बाद की किस्ते उन्हे दी जाएगी।

विज्ञापन 

 

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से दुर्ग, पाटन(आगेसरा) : शक्ति आराधना और श्रद्धा का...

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर पाटन, तरीघाट: ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती...

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है