रानीतराई: दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन ब्लॉक में स्थित महाकाल के नगरी पर्यटन स्थल धर्मनगरी ग्राम कौही में आज 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होने वाले भव्य भव्य महाशिरात्रि मेला मिलन के चर्चा और मेला बाजार नीलामी के लिए आवश्यक बैठक मंदिर परिसर में श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर समिति के द्वारा रखा गया। आपको बता दे 8 मार्च को होने वाले भव्य मेला के तैयारी हेतु रुपरेखा पर विस्तार से चर्चा किया गया तत्पश्चात 2 मार्च से 6 मार्च तक होने वाले संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी को लेकर भी उपस्थित सदस्यों के द्वारा चर्चा किया गया।
तत्पश्चात मेला बाजार का नीलामी प्रक्रिया शुरू किया गया।1,8,0000 एक लाख अस्सी हजार में नीलाम किया।जो पिछले साल का राशि है किसी भी प्रकार के वृद्धि नहीं की गई है। ठेकेदार के द्वारा भी व्यापारी से पुराने रसीद देखकर पिछले साल अंकित राशि ही दर्ज कर दुकान का रसीद काटेंगे किसी भी प्रकार के वृद्धि राशि में दुकानदारों से नहीं किया जाना है। ठेकेदार के द्वारा अधिक रसीद लेने पर समिति में शिक़ायत कर नीलामी रद्द कराया जा सकता है। वही 31 लोगो ने मेला बाजार नीलामी में 1000 रुपया के अमानत राशि जमा कर भाग लिया। लाटरी सिस्टम से नेत राम साहू महाशिवरात्रि मेला बाजार के ठेकदार बने। नियम एवं शर्तें लागू होने के कारण बाकी लोगो का पैसा वापस नहीं हुआ।
बैठक में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू,सचिव राजेश साहू, कोषाध्यक्ष हेमलाल साहू,अन्य सदस्य गण नोशन सिन्हा, सुनीता यदु, माधव साहू, ईश्वर यादव, मुकेश साहू, सुभाष यादव,सुरेश साहू, उकेश साहू, मुलचंद साहू, मिडिया प्रभारी कमल नारायण साहू सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।