युवाओं को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखलाना चाहिए…अशोक साहू
गातापार में एक दिवसीय रात्रिकालीन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
जामगांव आर।शहीद प्रकाशवान क्रीड़ा मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,विशेष अतिथि सुश्री जयंती साहू पूर्व सदस्य ज़िप,भेष आठे जोन प्रभारी,होरी लाल साहू सरपंच,रेवा साहू समाजसेवी,डा डागेश्वर साहू,नरेंद्र साहू,अश्वनी साहू,अरुण साहू,गजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी,वीर हनुमान की पूजा अर्चना कर किया।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने युवाओं को हर क्षेत्र में आगे कदम बढ़ाते हुए ग्राम,प्रदेश एवं देश की सेवा में सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए पाटन सहित छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है।
ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कबड्डी खेल को जोश नहीं होश से खेलने की सफलता मिलती है।
इस अवसर पर गजानंद निर्मल,महेश साहू,चुन्नू साहू,मानसिंह साहू,चैनसिंह विश्वकर्मा,धनेंद्र साहू,लीलाधर,समीर कुमार,गिरिजा शंकर,प्रीत विश्वकर्मा,डेमन यादव,कैलाश यादव,राधवेंद्र,दिनेश,भूषण, तोषण,तरुण निर्मल,मयंक ठाकुर,प्रियांशु यादव,गुणवंत, झामन साहू,जयकुमार,उमेश्वर, गुलशन,युगल,ढालेंद्र, जीतकुमार,गुरुदयाल,संजू साहू,हिमांशु साहू,वेदांत साहू,प्रशांत साहू,लाकेश साहू,तरुण साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।