भूपेश बघेल को भारी मतों से विजय बनाने सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा ने महिलाओं की बैठक कर मांगा आशीर्वाद।
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में कांग्रेस पार्टी के द्वारा महिलाओं बैठक आयोजित किया गया जहां पर सैकड़ो महिला उपस्थिति रही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वजन हिताय योजना लाकर सभी को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है ।
छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है कर्ज माफी से लेकर के₹2500 कुंटल में धान की खरीदी एवं आज के तारीख में 20 कुंटल की धान की खरीदी कांग्रेस सरकार की देन है। आने वाले समय में चुनाव जीतने के बाद जैसे ही सरकार बनही कर्ज माफी एवं ₹2800 कुंटल में धान की खरीदी सहित भूमिहीन को ₹10000 सालाना देने का घोषणा सहित अन्य योजनाओं पर अमल करने की बात भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार ने की है ।
इस अवसर पर प्रभा यदु, बसंता साहू, तशु यादव, बिमला साहू, अमृता साहू, दुर्गा साहू पार्वती यदु तोरण वर्मा, शैलेश साहू, प्रकाश यादव, सखा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।