जामगांव एम: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी विजयदशमी का कार्यक्रम 24 अक्टूबर को रखा गया है। ग्राम पंचायत के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए बताया कि रामलीला का मंचन हमारे गांव की बेटियों के द्वारा किया जाना है। बेटियों की रामलीला का यह मंचन लगातार छटवा वर्ष है। जिसमें रामलीला के जितने भी किरदार हैं वह बड़े ही अच्छे ढंग से बेटियां निभाती आ रही है जिसमें राम का लक्ष्मण का विभीषण का अंगद हनुमान और रावण जितने भी किरदार हैं सभी में बेटियां हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ गांव के बुजुर्गों का ग्राम पंचायत के उप सरपंच पंचायत बॉडी का बहुत ही सरहानी सहयोग रहता है साथ ही साथ वाद्य यंत्र में सनत चंद्राकर लुमन कर लिया रे रमेश शर्मा भोलाराम जी हेतु राजेश भानु जी का विशेष रूप से सहयोग रहता है। हम हमेशा यह सुनते आ रहे हैं की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ यह बात को कृतार्थ करता हुआ चरितार्थ करता हुआ हमारा ग्राम पंचायत चल रहा जिसमें बेटियों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमें घर जो बेटियां रामलीला करती है उनके घर वालों कभी विशेष सहयोग रहते हैं पूरे ग्रामीण का विशेष सहयोग रहता है का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे ग्रामीण इंजन काफी संख्या में हर प्रतिवार स उपस्थित रहते हैं और हमारे ग्राम तरह का जो रामलीला का कार्यक्रम है काफी पुराना कार्यक्रम है कई वर्षों से गांव के लोगों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन शाम 7:00 बजे किया जाएगा जिसमें ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।