नवागांव बी में सांसद खेल महोत्सव: स्कूली बच्चों में दिखा जोश, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिली नई उड़ान
संतोष देवांगन/जामगांव आर; पाटनग्राम पंचायत नवागांव बी (दक्षिण पाटन) में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन साला प्राथमिक शाला नवागांव के प्रांगण में संपन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, शिक्षक, ग्रामीणजन और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच श्रीमती कविता साहू, उपसरपंच श्री छगनलाल साहू, भाजपा नवागांव के बूथ अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी श्री अभिषेक सेन, पंच श्री लेखराम साहू मंचासीन रहे।
वहीं महोत्सव में बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें फुगड़ी, गेड़ी दौड़, सूर्य नमस्कार दौड़, और कुर्सी दौड़ प्रमुख रहीं। प्रतियोगिताओं में मुस्कान (फुगड़ी), सूर्य (गेड़ी), तामेश्वर (सूर्य दौड़), और ऋतू साहू (कुर्सी दौड़) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सरपंच कविता साहू ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
भाजपा युवा नेता अभिषेक सेन ने कहा कि “सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है। यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास और गांव में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है।”
कार्यक्रम में चंद्रशेखर देवांगन (संकुल समन्वयक, बेल्हारी), भीषमकुमार साहू (रोजगार सहायक), रविश कुमार मंडल (शिक्षक), मोनिषा साहू, पंकज यादव, ऋषभ, सुभाष साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।