जामगांव आर (संतोष देवांगन): दुर्ग जिला के दक्षिण पाटन अंतर्गत जामगांव-आर में “सांसद खेल महोत्सव” का शुभारंभ सोमवार को जामगांव आर मंडल के ग्राम सेजस में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन गांव के खेल और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जामगांव आर के सरपंच श्री रूपेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री श्रीमती शैलेन्दी मंडावी ने विशेष रूप से शिरकत की। उनके साथ श्री मुकेश साहू, श्री सीताराम साहू, श्री मेघनाथ सागरवंशी, श्री नरेश केला और श्री अंगेश्वर साहू भी मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में सेजस जामगांव आर के प्राचार्य ठाकुर सर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्थानीय प्राथमिक शाला के सभी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
गांव की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी भी कार्यक्रम की विशेषता रही। श्रीमती भारती साहू, मालती साहू, तामेश्वरी साहू, ज्ञानेश्वरी साहू, धनेश्वरी पटेल, सरोज यादव, परमेश्वरी साहू, टेमन साहू, कीर्ति साहू, सीमा सेन सहित अनेक महिलाओं ने आयोजन में योगदान दिया।
पूरे गांव के समस्त बच्चे, शिक्षकगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस महोत्सव को एक जनउत्सव का रूप दे दिया। इस अवसर पर खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।



