यादव ठेठवार समाज का सामाजिक समरसता उड़ीसा यात्रा 4अक्टूबर से, जगह जगह होगा यात्रा का स्वागत, बैठकों में।होगी सामाजिक चर्चा, यात्रा का रूट तय… देखिए पूरी खबर
पाटन; यादव ठेठवार समाज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में चतुर्थ सामाजिक समरसता उड़ीसा यात्रा सामाजिक ठेठवार भवन रायपुरा से सुबह 05बजे निकलेगी ।करीब 100 यात्रियों ने कराया पंजीयन।इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दूरस्थ अंचलों में निवासरत स्वजातीय जनों से भेट मुलाकात, सामाजिक रीति-रिवाजों, जीवन शैली भौगोलिक स्थिति की जानकारी आपसी संवाद शिक्षा रोजगार ,मार्गदर्शन परस्पर मेल मिलाप व सामाजिक सक्रियता लाना है। पूर्व में बस्तर यात्रा, सरगुजा यात्रा, मध्यप्रदेश यात्रा का सफल आयोजन हो चुका है।
समाज में यात्रा को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। यात्रा में अधिक लोग शामिल होना चाहते हैं किन्तु यात्रा लंबी होने के कारण संख्या सीमित किया गया है। यह यात्रा दुर्ग पाटन रायपुर महासमुंद बागबाहरा खल्लारी खरियार रोड़ नुआपड़ा से तड़बोड़ उड़ीसा में भव्य सामाजिक सभा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा को लेकर लगातार सामाजिक जन बैठके आयोजित कर रहे हैं।विगत दिन तड़बोड़ उड़ीसा में यात्रा के स्वागत सभा को लेकर शंकर अहिर अध्यक्ष के नेतृत्व में आवश्यक बैठक रखा गया था।जगह- जगह स्वागत की बनी रुपरेखा।
यात्रा के प्रभारी परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,एवं यात्रा संयोजक नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव ने फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये व यात्रा के सह संयोजक पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष,डा रविनारायण यदु प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा पंजीयन शुल्क व अन्य आवश्यक तैयारियो में लगे हुए हैं। प्रदेश प्रभारी हरिश यादव जी द्वारा यात्रा को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन के साथ युवाओ एवं वरिष्ठ जनों से संवाद किया जा रहा है । हरीश यदु ने सातारा कि हमारा यादव ठेठवार समाज छत्तीसगढ़ का प्रथम समाज है जो सामाजिक समरसता यात्रा निकालने का गौरव प्राप्त है।
यात्रा के अनुशासन प्रभारी, प्रदेश सलाहकार रामसिंह यादव ने यात्रा के दौरान मद्यपान धुम्रपान निषेध रहने की जानकारी दी व यात्रा हेतु सहमति पत्र लेकर आने की बात कही। यात्रा सह अनुशासन प्रभारी बलराम यादव प्रदेश सलाहकार ने बताया कि यात्रा ऐतिहासिक होने वाला है।इस यात्रा के लेकर वर्मा समाज को मेरे द्वारा व्याख्यान हुआ है।साहू समाज द्वारा इस यात्रा को लेकर रूपरेखा की आवश्यक जानकारी साझा करने का आग्रह किया है। वास्तव में यह यात्रा यादव समाज सहित अन्य समाज के लिए बनेगा प्रेरणास्त्रोत।
यात्रा के परिकल्पना दृष्टा नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव लगातार सामाजिक जनों से संवाद कर समाज में सक्रियता, भाई चारा बढ़ाना, सामाजिक आर्थिक सहयोग हेतु नवाचार कर रहे हैं। यात्रा की भोजन प्रभारी हरिराम यदु, रामजीवन यदु,सरोज यदु, होंगे।वाहन प्रभारी राजू यादव,अशोक यादव, नरोत्तम यदु, रुप प्रभारी पुष्कर यादव, नवीन यदु , यात्रा में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा के सामाजिक जन शामिल होंगे।
यात्रा की संक्षिप्त रुपरेखा –
यात्रा रायपुर से सुबह 05बजे निकलेगी।सुबह10बजे खरियार रोड़ में स्वजातीय जनों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। उड़ीसा के विभिन्न गांवों में यात्रा का स्वागत सम्मान व सभा का आयोजन होगा । तड़बोड़ उड़ीसा में संवाद सभा का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 10 बजे पुरी के लिए प्रस्थान करेगी।सुबह पुरी में समुद्र स्नान पश्चात यादवो के ईष्ट देव भगवान जगन्नाथ जी की दर्शन प्राश्चात संध्याकालीन उड़ीसा के यादवों के साथ भेंट वार्ता किया जाएगा। रात्रि पुरी में विश्राम के पश्चात सुबह चंद्रभागा का दर्शन किया जाएगा एवं चंद्रभागा दर्शन के पश्चात कोणार्क का अवलोकन किया जाएगा एवं संध्याकालीन भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर दर्शन के पश्चात उड़ीसा के यादवों के साथ सामाजिक समरसता सभा का आयोजन का किया जाएगा। चौथे दिन हीराकुंड बांध मां समलेश्वरी के दर्शन के पश्चात यात्रा का समापन खल्लारी में होगा। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने दी है।