प्रधान मंत्री मोदी के जन्मदिन पर युवा सरपंच रवि सिंगौर स्कूली बच्चों सहित उपस्वास्थ्य केंद्र में बांटे मिठाई…
अमलेश्वर: 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा के दौरान होने वाली गतिविधियाँ
* स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान: रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान: प्रधानमंत्री मोदी के सेवा और विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी और मिशन लाइफ को जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा।
शिक्षा और स्वच्छता: शिक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत सांकरा सरपंच रवि सिंगौर द्वारा सांकरा स्कूल उपस्वास्थ्य केंद्र में मिठाई वितरण करना इसी सेवा भावना का हिस्सा है। यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए भी है।
इस अवसर पर तुलाराम सिंगौर पंच महेंद्र पारधी पंच संतोष सिंगौर, तिहारु बघेल, छोटू यादव, नरेंद्र गायकवाड़, विकास सिंगौर सहित अन्य ग्रामवासी जन मौजूद रहे।