बीके ट्रेडर्स बेलौदी में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती

विज्ञापन

* बी के ट्रेडर्स बेलौदी में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती…
* छोटू दाऊ ने की मशीनों और औजारों की विधिवत पूजा, मजदूरों को वितरित की गई मिठाइयाँ…

बेलौदी – बेलौदी स्थित प्रतिष्ठान बी के ट्रेडर्स में रविवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। प्रतिष्ठान के संचालक श्री भूपेंद्र ‘छोटू’ बघेल ने पुरोहित प्रेम प्रकाश पांडे के सान्निध्य में मशीनरी उपकरणों और निर्माणी औजारों की विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से प्रगति और समृद्धि की कामना की।

पूजा के दौरान श्री बघेल ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार और निर्माण के अधिपति माने जाते हैं। यह पर्व विशेष रूप से कारीगरों, श्रमिकों, तकनीशियनों और व्यावसायिक संस्थानों के लिए प्रेरणादायक होता है। उन्होंने कहा कि इस दिन औजारों की पूजा कर कार्य में निष्ठा और समर्पण का संकल्प लिया जाता है।

 फेसबुक से जुड़े 

उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर को आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इसी दिन इंदिरा एकादशी का पर्व भी होता है। इस अवसर पर निर्माण श्रमिकों और कर्मचारियों को मिठाइयाँ वितरित की गईं तथा सभी को भगवान विश्वकर्मा की जयंती की शुभकामनाएँ दी गईं। आयोजन में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने माहौल को और भी भव्य बना दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से फर्म के संचालक श्री भूपेंद्र छोटू बघेल, पुरोहित प्रेम प्रकाश पांडे पहुवा वाले, प्रेम लाल साहू, नरोत्तम ठाकुर बोहाडीह, चेतन यदु, रिंकू चंद्राकर, राजेश वर्मा, हेमशंकर यदु, नेमचंद यादव, चिम्मन साहू कुर्मीगुंडरा, संजय गब्दी, पेंटर सुरेश विश्वकर्मा कानाकोट, मनोज ठाकुर देमार, महेश ठाकुर बेलौदी सहित सभी कारीगर शामिल रहे।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित पाटन-अचानकपुर ; पाटन के "लाल रक्तदाता सेवा परिवार" द्वारा आयोजित...

अम्लेश्वर : समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट

अम्लेश्वर: ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट, क्षेत्र की सुरक्षा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है