दिवंगत पँचायत सचिव के परिजन को सचिव संघ ने किया सहयोग राशि भेट

* दिवंगत पँचायत सचिव के परिजन को सचिव संघ ने दिया सहयोग राशि
* दुर्ग जिला सचिव संघ द्वारा किसी सचिव के सेवानिवृत्त या निधन होने पर देते है एक दिन का वेतन – महेन्द्र कुमार साहू 

दुर्ग पाटन:  पँचायत सचिव संघ जिला दुर्ग अंतर्गत जनपद पंचायत पाटन, ग्राम पंचायत खम्हरिया(डंगनिया) के पँचायत सचिव श्री हीरालाल साहू ने अपने पँचायत के कार्य निपटाने के बाद ऑफिस से घर आ रहा था उसी दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गया व दिनांक 13/09/2025 को निधन हो गया। शासन द्वारा मिलने वाले अनुग्रह राशि 25000 रुपये मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री जागेन्द्र कुमार साहू ने स्वीकृति प्रदान किया व पँचायत सचिव संघ पाटन के सचिवो द्वारा तत्कालीक सहायता हेतु 13500 रुपये कुल राशि 38500 रुपये दिवंगत पँचायत सचिव हीरालाल साहू के धर्मपत्नी श्रीमती कांती साहू को प्रदान किया गया।

वहीं प्रदेश पँचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि केन्द्र व राज्य शासन के 29 विभाग के 200 प्रकार के सभी योजनाओं के कार्य करने वाले पँचायत सचिव विगत 30 वर्षों से शासन प्रशासन द्वारा छले जा रहे है जिसके कारण दुर्ग जिला सचिव संघ के सभी सचिवो ने अनुकरणीय निर्णय लेते हुए विगत 05 वर्षों से जिले के किसी भी पँचायत सचिव सेवानिवृत्त या मृत्यु होने पर एक एक दिन के वेतन दान करते है जो कि लगभग 03:00 रुपए हैं क्योंकि शासन द्वारा किसी प्रकार से राशि नही मिलने पर सेवानिवृत्त सचिव व परिजन बुढ़ापे में मजदूरी करने के लिए मजबूर हो जाते थे जो कि उक्त राशि से सेवानिवृत्त व परिजन को सम्बल मिलता है व जीवकोपार्जन के लिए उपयोग करते है।

 फेसबुक से जुड़े 
दिवंगत हीरालाल साहू (सचिव-खम्हारिया डंगनिया)

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसी कर्मचारी के दिवंगत होने पर शासन द्वाराअनुग्रह राशि 50000 रुपये दिया जाता है परंतु सिर्फ पँचायत सचिवो को ही किसी सचिव के दिवंगत होने पर 25000 रुपए दिया जाता है जो कि घोर अन्याय है इसी प्रकार प्रदेश के पँचायत सचिवों के इलाज के लिए 05:00 लाख का प्रावधान किया गया है परंतु गाइडलाइन जारी नही होने के कारण किसी भी सचिव को स्वास्थ्य खराब होने, गम्भीर बीमारी होने व दुर्घटना ग्रस्त होने पर किसी भी प्रकार से लाभ नही मिल रहा है।

वहीं पँचायत सचिव संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत आडिल व पाटन ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर ने बताया कि पँचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग विगत 30 वर्षों के लंबित है। पँचायत सचिवो के शासकीयकरण मोदी जी के गारंटी में होने व 100 दिवस के भीतर शासकीयकरण के वादा पूर्ण नही होने व शासकीय सेवा में होने के बावजूद शासकीय सुविधा नही मिलने के कारण प्रदेश के पँचायत सचिव अपने आप को छला महसूस के रहे है । पँचायत सचिव अपने विभाग के कार्य के साथ साथ अन्य विभागों के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के दबाव के कारण मानसिक तनाव में है जिसके कारण गम्भीर बीमारी व घटना दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

इस दुखद घटना के बेला में दिवंगत आत्मा की शांति व शोक सन्तिप्त परिजन को सांत्वना देने व अनुग्रह राशि प्रदान करने हेतु जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू, ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर,निमेष भोयर,नरेश साहू, यशवंत आडिल, गिरधर वर्मा, नरेश राजपूत,खिलावन साहू, कामिनी चन्द्राकर, तेजनारायण शर्मा, शेषनारायण चन्द्रवँशी, धारेंन देवांगन,दिलीप दिल्लीवार, गुमानसिंह नायक, बिहारी लाल साहू, मानसिंग नाविक, ज्ञानचन्द चक्रधारी, सनत कुमार साहू, पुनीत हिरवानी, ईश्वर निषाद, अरुण निर्मलकर, राजकुमार सेन, स्वर्णलता कलारी, जामवंत वर्मा, नरेश महतो, सुनीता दिवान, रामेश्वरी साहू, भोजप्रभा सूर्यवंशी, श्यामा चंदेल,पूनम चौधरी, आशा, ढाल सिंह साहू,नंद कुमार नायक, युगल ठाकुर, विष्णु बंजारे, समीर निषाद, हिरेंद्र कौशिक सहित सचिवगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विज्ञापन 

 

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा पहुंचे अध्यक्ष योगेश निक्की भाले एवं मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर के घर

नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले के घर पितृ भोज में शामिल हुए प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर से की...

प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने लिया श्रीकथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों का जायज़ा

प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने लिया श्रीकथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों का जायज़ा पाटन : कृषि उपज मंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पाटन में...

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है