किकिरमेटा में 32वां अखंड रामधुनी सम्मेलन सम्पन्न – प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा हुए मुख्य अतिथि

किकिरमेटा में 32वां अखंड रामधुनी सम्मेलन सम्पन्न – प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा हुए मुख्य अतिथि

जामगांव आर : समीपस्थ ग्राम किकिरमेटा स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण में 32वें अखंड रामधुनी सम्मेलन का आयोजन भव्य धार्मिक माहौल में किया गया।

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री श्री जितेन्द्र वर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राम दरबार की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामनाएँ की।

 फेसबुक से जुड़े 

अपने उद्बोधन में श्री वर्मा ने कहा कि, रामधुनी केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, भक्ति और सामूहिक एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन हमें अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं और आने वाली पीढ़ियों को हमारी अमूल्य धरोहर से परिचित कराते हैं।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने किकिरमेटा में मनरेगा व शासन की विभिन्न योजनाओं से विकास कार्यों के लिए अनुशंसा दी थी। आगे भी यहाँ शेड निर्माण सहित कई कार्य शीघ्र ही स्वीकृत होंगे।

सम्मेलन में भाजपा मंडल महामंत्री पुरणेंद्र सिन्हा, पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता नेतराम निषाद, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रूपसिंह सिन्हा, उपसरपंच मनीष चंद्राकर, केशव बंछोर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पं. उमाशंकर शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर लगभग डेढ़ दर्जन रामधुनी मंडलियों ने सुर, संगीत और आकर्षक झांकियों के माध्यम से भक्ति रस में सभी को भावविभोर किया।

विज्ञापन 

 

दिवंगत पँचायत सचिव के परिजन को सचिव संघ ने किया सहयोग राशि भेट

* दिवंगत पँचायत सचिव के परिजन को सचिव संघ ने दिया सहयोग राशि * दुर्ग जिला सचिव संघ द्वारा किसी सचिव के सेवानिवृत्त या निधन...

प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने लिया श्रीकथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों का जायज़ा

प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने लिया श्रीकथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों का जायज़ा पाटन : कृषि उपज मंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पाटन में...

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है