सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर
पाटन, तरीघाट: ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चंद्रिका साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला, तरीघाट में अध्ययनरत बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार स्वरूप खीर-पूड़ी परोसी गई।
श्रीमती साहू ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर सादगीपूर्वक भोजन ग्रहण कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया। नन्हें मुन्नों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बन रही थी।
छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप, जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार दिए जाने की पहल में यह आयोजन एक उदाहरण बनकर उभरा। इससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के साथ-साथ समाज में सामाजिक सौहार्द और जनभागीदारी की भावना को भी बल मिला है।
इस मौके पर उपसरपंच प्रकाश गोस्वामी, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रोहित बन गोस्वामी, शेष नारायण सिन्हा, सुरेश निषाद, नारायण, चेला राम सिन्हा, सोनू साहू, बेदराम साहू, राकेश साहू, रसोईया कविता मीरे, गीता साहू और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती अनीता टाक, श्रीमती इंद्राणी ठाकुर, द्रौपदी सिंहा, मोहन लाल साहू, श्याम कुमार देवांगन, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री लोकनाथ सोनवानी, संकुल समन्वयक श्री ऋषि कुमार साहू, एवं पाटन क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार मौके पर पहुंचकर सरपंच श्रीमती साहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
वहीं इस तरह के आयोजनों से बच्चों को ना केवल पोषण लाभ मिलता है, बल्कि जनप्रतिनिधियों और समाज के बीच सकारात्मक संवाद भी स्थापित होता है। साथ ही पंचायत भवन में केककांट कर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर सभी पंच प्रतिनिधियों को पौधा भेंट कर “एक पेड़ मां के नाम” पौधा रोपण करने की सलाह दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत तरीघाट के सभी जनप्रतिनिधि एवं शुभचिंतक व ग्रामीणजन मौजूद रहे।