देवांगन समाज पाटन के तीज मिलन में देखने मिला संस्कृति और उत्साह का संगम

पाटन में नगर देवांगन समाज द्वारा तीज मिलन समारोह का हुआ आयोजन

पाटन। नगर देवांगन समाज के तत्वावधान में महिलाओं और बहनों के लिए भव्य तीज मिलन समारोह का आयोजन आज बुधवार, 3 सितम्बर 2025 को नगर देवांगन सामाजिक भवन, पाटन में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे गौरी शंकर का पूजा अर्चना कर किया गया । तत्पश्चात् समाज के पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. एवं महिलाओं का उत्साहवर्धन हेतु खेल कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।

तीज पर्व की खुशियों को साझा करने और समाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

इनमें कुर्सी दौड़, मटका तोड़, पिट्ठूल प्रतियोगिता, अधिकतम बॉल फेंकने की प्रतियोगिता और तीज क्वीन जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ शामिल रही। इस आयोजन से समाज में आपसी सौहार्द, उत्साह और संस्कृति को संजोने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष श्रीकांत देवांगन, नगर अध्यक्ष बलदाऊ भाले, ब्लॉक सचिव मोहनलाल देवांगन, उपाध्यक्ष राजकुमार देवांगन, प्रमुख रूप से श्रीमती प्रीति देवांगन, श्रीमती विनीता देवांगन, रेखा देवांगन, दिव्या देवांगन, रीना देवांगन, सीता देवांगन, गोदावरी देवांगन, हेमा देवांगन, दामिनी देवांगन, पूर्णिमा देवांगन, ईश्वरी देवांगन, वीणा देवांगन, मीरा देवांगन, राशि देवांगन, चमेली देवांगन, पूर्णिमा देवांगन, सेजल भाले, गीतांजलि देवांगन, रानू देवांगन, गीता देवांगन, सुप्रिया देवांगन, सुनील देवांगन, ईश्वर देवांगन सहित देवांगन समाज की महिला बहने शामिल रही।

विज्ञापन 

 

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से दुर्ग, पाटन(आगेसरा) : शक्ति आराधना और श्रद्धा का...

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर पाटन, तरीघाट: ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती...

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है