खोरपा: शिक्षिका अनुसूइया बंछोर के सम्मान में विदाई समारोह सम्पन्न

*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोरपा में श्रीमती अनुसूइया बंछोर के सम्मान में विदाई समारोह सम्पन्न*

पाटन : आज विद्यालय प्रांगण में एक भावभीनी विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती अनुसूइया बंछोर मैडम को सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार एवं समुदाय की ओर से हार्दिक विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जितेन्द्र वर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता  नगर पंचायत अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले ने की।

 फेसबुक से जुड़े 

इस बिदाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने श्रीमती बंछोर के शिक्षण जीवन की सराहना की और उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में छात्र-छात्राओं ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और अपने प्रिय शिक्षिका के प्रति सम्मान प्रकट किया एवं अंत में श्रीमती बंछोर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया।

कार्यक्रम में मंच संचालन श्री रोशन देशमुख, CAC बालक पाटन एवं श्री संतोष कुमार शर्मा HM MS खोरपा के द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में श्री कमलेश साहू HM PS खोरपा, श्रीमती आशा साहू शिक्षिका, श्री ठाकुर राम यादव शिक्षक, श्रीमती भूमिजा देवांगन शिक्षिका के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती निशा सोनी- उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, श्री दीपक यादव,पार्षद ग्राम खोरपा ,श्रीमती संगीता धुरंधर,पार्षद ग्राम खोरपा, श्री केवलचंद देवांगन सभापति नगर पंचायत पाटन, श्री ढालसिंह वर्मा (SMC अध्यक्ष, MS खोरपा), श्री अम्बिका वर्मा (SMC अध्यक्ष, PS खोरपा)
श्रीमती रानी बंछोर, सांसद प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा, श्री लीलाधर वर्मा (पूर्व पार्षद), श्री राधिका प्रसाद कोसे(पूर्व पार्षद), श्रीमती कामिनी धुरंधर, श्रीमती गायत्री धुरंधर,, श्री गोपेन्द्र साहू,HM MS अखरा, श्री चंचल द्विवेदी शिक्षक, श्री संतोष कुमार वर्मा,HM PS अखरा, श्री राजेंद्र पाध्ये ( जिला उपाध्यक्ष भाजपा),, श्री दिलीप साहू,(जिला उपाध्यक्ष भाजपा), श्री केशव बंछोर
सहित अन्य गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन 

 

खेल और टीमवर्क की मिसाल बना शिवोम् बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025

शिवोम् विद्यापीठ का दो दिवसीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025 का हुआ भव्य आयोजन अमलेश्वर(पाटन) : शिवोम् विद्यापीठ संस्था में 29 एवं 30 अगस्त को दो...

जनता का विश्वास, विकास का प्रमाण – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रचा इतिहास – जितेन्द्र वर्मा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बने- जितेंद्र वर्मा  दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता की आकांक्षाओं पर खरा...

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है