जामगांव आर : रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, युवा खेल के साथ देश प्रेम भावना में समर्पित हो – अशोक साहू

(संतोष देवांगन) जामगांव आर : जेआरसीसी क्लब (JRCC Club) एवं ग्रामवासी जामगांव आर के तत्वाधान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे, अध्यक्षता रूपेंद्र शुक्ला सरपंच ने की, विशेष अतिथि राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, उमाकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, जयप्रकाश चंद्राकर पूर्व सभापति जिप, प्रेमप्रकाश पांडे उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,आशीष जैन,भास्कर बंछोर सदस्य जप,मनीष जैन,प्रमोद देवांगन ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना पश्चात किए।

 फेसबुक से जुड़े 

यह भी पढ़े :-  किसानों ने धान बीज और डीएपी खाद के लिए की मांग, प्राधिकृत अधिकारियों ने सासंद विजय बघेल, कलेक्टर एवं डीएमओ को सौंपा ज्ञापन

मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप अशोक साहू ने कहा कि, युवा खेल के साथ देश प्रेम की भावना में समर्पित हो। आज सेजस स्कूल मैदान में हमें बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है, यहां बहुत से प्रतिभावान विद्यार्थी एवं खिलाड़ी हमारे क्षेत्र को गौरवान्वित किए है जिसके लिए हमारे विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का योगदान अभूतपूर्व रहा।

ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दक्षिण पाटन क्षेत्र में पहला रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता जामगांव आर में आयोजित किया गया है, आयोजन समिति एवं ग्रामवासी को सराहा। सरपंच रूपेंद्र शुक्ला ने 40 वर्ष पूर्व इस क्रिकेट समिति को अनवरत नए कलेवर में जारी रखने के लिए युवा साथियों एवं अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद प्रेषित किए।

इस दौरान मेघनाथ सागरवंशी,सुनील चंद्राकर,रमेश साहू,प्रेमचंद चौरडिया,रामकुमार साहू,पोषण साहू,रामकृष्ण साहू,ऋषभ चंद्राकर,ज्योतिष यादव,रघुबर सेन,मुकेश शुक्ला,विजय साहू,राहुल कुलदीप,नोहर नेताम,डेनिस साहू,मुनी चंद्राकर,तुषार साहू,शुभम साहू,नीतीश सोनबोईर,धीरज साहू,किवेश चंद्राकर,मुकेश निर्मल,गीत पटेल,राधेरमन यादव,वामन पटेल,राज नेताम,बलराम ठाकुर,राजा देशमुख,दिनेश यादव,बबलू निर्मल,कमलेश साहू,दिलेश्वर साहू,सूरज निर्मल,भाईचंद,हरीश साहू,पिंटू निर्मल,नरेश यादव,उमेश विश्वकर्मा,रिंकू पटेल,आशीष साहू,गुलशन साहू,प्रेम ठाकुर,टिकेश,खुशहाल,निखिल,भोलू,इशू यादव,यश राठी सहित खिलाड़ी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है