सिंहा परिवहन केंद्र पाटन में लगा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने शिविर, लोगों में उत्साह

पाटन (संतोष देवांगन) : 29 अप्रेल 2025, को सुशासन तिहार के उपलक्ष्य में आज सिंहा परिवहन केंद्र पाटन में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने शिविर का आयोजन किया गया. यह शिवर दो दिनों तक लगेगा। वही आज पहला दिन सुबह से ही नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने युवक युवती व् अन्य महिला पुरुष जिनका ड्राइविंग लाइसेंस अभी तक नहीं बना है वे भी परिवार सहित केंद्र रेस्ट हॉउस के पास सिंहा परिवहन केंद्र में पहुंच रहे हैं और शिविर का लाभ उठा रहे है। वही लोगो में नया ड्राइविंग लायसेंस बनवाने उत्साह देखने को मिल रहा है।
👉🏽यह दस्तावेज अनिवार्य
01.  आवेदक का आधार कार्ड, यदि हो तो आठवीं या दसवीं का अंक सूचि।
02.  दो पहिया वाहन (Two wheeler vehicle License) के लिए 450 रुपये
03.  दो पहिया एवं चार पहिया वाहन(Two wheeler and four wheeler vehicles License) के लिए 560/ रूपये मात्र देना है।
04. वही लाइसेंस बनवाने के लिये आवेदक का उम्र काम से काम 18 वर्ष होना अनिवार्य है। ⬇️शेष नीचे⬇️

वहीं परिवहन (RTO) विभाग दुर्ग से भी अधिकारी सीमा राव सुबह 10 बजे से केंद्र में पहुंचे हुए हैं जहां पिंटू सिन्हा ,  गोलू सिन्हा और मयंक द्वारा बारी बारी से सभी का ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें लर्निंग लाइसेंस की रिसीव प्रति प्रदान कर रहे हैं । यह नया ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस(Learning License) में छह माह की वैधता हैं बाद में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) प्राप्त करने के लिए आवेदक को छह महीने के अंदर परिवहन (RTO) विभाग दुर्ग में पुन: आवेदन करना होगा तब उनका परमानेंट लाइसेंस बन पाएगा।

विज्ञापन 

बच्चों ने कार्ड बाँटकर राम और सीता की निकाली बारात – अभिषेक सेन

(संतोष देवांगन) जामगाँव-आर : दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव बी में अक्षय तृतीया (अक्ति तिहार) बच्चों ने अनोखे अंदाज में मनाई। उन्होंने पालकों के...

नगर पंचायत पाटन उपाध्यक्ष निशा सोनी ने बनवाया अपना ड्राइविंग लायसेंस

पाटन (संतोष देवांगन) : नगर पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी ने आज सिन्हा परिवहन सुविधा केंद्र पाटन में सुशासन त्यौहार के उपलक्ष्य...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है