(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर (घुघुवा क) में जनपद पंचायत पाटन के सभापति माननीय प्रणव शर्मा जी एवं ग्राम के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरपंच, उप-सरपंच एवं पंचगणों सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से योजना के बारे में चर्चा किया किया।
जिसके बाद सभापति और ग्राम के सरपंच श्रीमती शैलेंद्री ढाल सिंह साहू एवं उपस्थित सभी ने ग्राम के चौक की साफ सफाई की, तत्पश्चात ग्राम पंचायत में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी ने तैल चित्र पर पुष्प, मालयार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा साहेब के देश के प्रति योगदान का उल्लेख करते हुए उनके कार्यों को याद किया।