अम्लेश्वर 17 मार्च: महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो. रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा में परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया।
माननीय कुलपति महोदय के साथ कुलसचिव आर. एल.खरे,परीक्षा नियंत्रक डॉ. मंगल सिंह पैंकरा, डॉ के पी सिंह उपस्थित रहे. आज से बी.एस.सी, एमएससी एवं पीएचडी उद्यानिकी एवं वानिकी फर्स्ट ईयर/फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा आरंभ हुआ है,माननीय कुलपति महोदय ने सुचारू रूप से परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. अमित दीक्षित ने माननीय कुलपति महोदय को सिटिंग व्यवस्था एवं हो रहे परीक्षा से संबंधित जानकारी से अवगत कराये।