अमलेश्वर 03 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष प्रत्याशी दयानंद सोनकर ने सोमवार को धुंआधार डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया। कार्यकर्ताओं और वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के साथ मिलकर वे वार्ड क्रमांक 01, 03, 08 और 16 में प्रचार प्रसार किया भाजपा के लिए समर्थन मांगा। जबकि महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने रेवती सोनकर, लक्ष्मी देवांगन, शीतला मिश्रा के नेतृत्व में कई वार्डो में समानांतर जनसंपर्क स्थापित किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने भाजपा के विकास के कई योजनाओं को गिनाया जैसे महतारी वंदन योजना, 3100 रुपए धान की कीमत, आवास योजना आदि। उन्होंने घर घर पहुंचकर जनता को मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी भी ली।
अमलेश्वर नगर पालिका चुनाव कार्यालय में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं अमलेश्वर चुनाव भाजपा समन्वयक रमशिला साहू ने कार्यकर्ताओं एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक की इस बैठक में उन्होंने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया, मतदान एवं प्रचार से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया साथ ही कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया। इस बैठक में अमलेश्वर मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, भाजपा चुनाव संचालक एवं मंडल महामंत्री कैलाश यादव समेत महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रहे।