जिला स्तरीय झेरियां यादव समाज युवक युवती परिचय व प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

विज्ञापन 

भिलाई -3 :  छत्तीसगढ़ झेरियां यादव समाज भिलाई 3 चरोदा परिक्षेत्र एवं जिला दुर्ग के तत्वाधान मे भिलाई 3 की पावन भूमि मंगल भवन मे 19 जनवरी को जिला स्तरीय युवक युवती परिचय व प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक सम्मेलन का विशाल महाकुंभ का सफल आयोजन सम्पन हुआ। जिसमे पूरे यादव समाज के लोगो का विशाल संगठन को देखने को मिला और ऐसे ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पुरा श्रेय झेरिया यादव समाज भिलाई 3 चरोदा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इकाई जरवाय,पत्थर्रा,दादर,नंदोरी,देवबलोदा, अक्लोरडीह, हथखोज ,डबरापारा ,जंजगिरी व भिलाई 3 इकाई,साथ ही जिला के अंदर आने वाले सभी परिक्षेत्र का भी अतिविशेष योगदान रहा, जिसमे पाटन,कुम्हारी,गोढी,अहिवारा,जामुल,
करंजा भिलाई, दुर्ग नगर, पाऊवारा,एवम्ं भिलाई नगर कमेटी, धमधा,गोरपा,इत्यादि टीम का भरपूर सहयोग प्रदान हुआ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा ने की वहीं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव जी विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मान सतीश साहू विधायक प्रति निधि, अहिवारा विधानसभा दिलिप पटेल विधायक प्रति निधि, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर,विपिन चन्द्राकर सांसद प्रतिनिधी, राम खिलावन वर्मा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भिलाई- चरोदा, राम कुमार साहू जिला मिडिया प्रभारी, पिछडा वर्ग मोर्चा, श्रीमति सुषमा जेठानी पूर्व भाजपा चरोदा मंडल, फिरोज फारूखी पार्षद वार्ड नम्बर 17, वरूण यादव भिलाई- 3 मंडल अध्यक्ष भाजपा,व गुलेन्द यादव थे।

 फेसबुक से जुड़े 

वहीं समापन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे महापौर नगर निगम भिलाई- चरोदा थे वहीं अध्यक्षता ठाकुर राम यादव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज जिला अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि कृष्णा चनद्राकर सभापति नगर निगम भिलाई- चरोदा सुजित बघेल वरिष्ठ समाज सेवी थे।

इस सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ जनों और युवाओं ने मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और समाज के विकास के लिए नए विचारों का आदान-प्रदान किया। यह आयोजन समाज के युवाओं को एकजुट करने और उन्हें समाज की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष व उसकी टीम जिला अध्यक्ष ठाकुर राम यादव,जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अश्वनी यादव, जिला उपाध्यक्ष मंगल प्रसाद यादव, जिला महामंत्री श्री राजू यादव, प्रचार सचिव मनहरण यादव जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती कुंती यादव, जिला महामंत्री श्री मति हेमलता यादव भिलाई- 3 चरोदा परिक्षेत्र महामंत्री गोविन्द यादव,भिलाई- 3 ईकाई अध्यक्ष शिव कुमार यादव, पाटन परिक्षेत्र अध्यक्ष नेहरू यादव, गोढी परिक्षेत्र अध्यक्ष यशपाल यादव , जामुन परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रीतम यादव, अहिवारा अध्यक्ष राजेश यादव कुम्हारी अध्यक्ष गोपाल यादव कुम्हारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमलता यादव, दादर ईकाई महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भारती यादव, जरवाय अध्यक्ष चतुर यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डेहरिन यादव, नंदौरी अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललिता यादव, देवबलौदा अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोषी यादव, हथखोज- अकलोरडीह महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कान्ति यादव जंजगीरी ईकाई अध्यक्ष कमल यादव सहित सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष व इकाई अध्यक्षों महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ और इस कार्यक्रम मे सहभागिता प्रदान करने वाले सभी सामाजिक बन्धुओ का विशेष सहयोग रहा।

दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 के सभी गाँव में मिल रहा है दिलीप साहू को समर्थन

सेलुद 22 जनवरी : दुर्ग जिला पंचायत अंतर्गत पाटन क्षेत्र के ग्राम चीचा निवासी युवा भाजपा नेता ने दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 से...

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से भेंट मुलाकात कर खिलेश्वर चक्रधारी ने किया पार्षद पद के लिए दावेदारी

अम्लेश्वर 22 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के युवा नेता महावीर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना दावेदारी करने...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है