अम्लेश्वर 19 जनवरी: नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुडमुड़ा में आज गुहा निषाद राज जयंती समारोह और मड़ई मिलन है। ग्राम के युवा भाजपा नेता पूर्व सरपंच धर्मेंद्र सोनकर ने गुहा निषाद राज जयंती एवं भव्य मड़ई मिलन समारोह की नगर वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
श्री सोनकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गांव में गुहा निषाद राज जयंती समारोह निषाद समाज के द्वारा किया गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और गुहा निषाद राज के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम। श्री शंकर ने आगे कहा मड़ई मिलन के आयोजन से एक दूसरे का हाल-चाल जानकर एक दूसरे से भेंट मुलाकात होने की एक परंपरा है। गांव में एक पारिवारिक मिलन का वातावरण होता है। रात्रि में छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी का भी आयोजन किया गया है।