अम्लेश्वर 18 जनवरी : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के वरिष्ट भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी भाजपा जिला अध्यक्ष सहित चयन समिति एवं मंडल अध्यक्ष को आवेदन प्रस्तुत किया है। मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने अपने जीवन परिचय दिया है।
फेरहा राम धीवर
अम्लेश्वर जिला – दुर्ग (छ.ग) 491111
भारतीय जनता पार्टी वर्ष 1984-85 से वर्तमान तक
पूर्व- जनपद सदस्य एंव सभापति (2010.)
वर्तमान- प्रदेश में समाज का प्रमुख सलाहकार
वर्तमान – सांसद प्रतिनिधि
पार्टी में पूरी लगन और निष्ठा से कार्य किया है। एवं पार्टी के कार्यों उद्देश्यों को पूरी निष्ठा से लोगो तक पहुंचाने का कार्य 1984 -85 करता आ रहा है।
श्री धीवर के छवि से समस्त कार्यकर्ता एवं जनता खुश हैं जनकल्याण की भावना को साथ लेकर अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश कर रहा है।