पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने भगवान श्री कृष्णा की मूर्ति का किया अनावरण साथ ही मंच का किया लोकार्पण

सेलूद 22 नवंबर : कोसरिया यादव समाज के द्वारा ग्राम महका खुर्द मे श्री राधा कृष्ण जी की मूर्ति एवं मंच लोकार्पण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ,कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा, ग्राम भ्रमण गाजा बाजा राउत नाचा के साथ हुआ,मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,आशीष वर्मा पूर्व ओ एस डी, जवाहर वर्मा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री अर्चना यादव महिला प्रकोस्ठ अध्यक्ष कोसरिया यादव समाज ने किया।

 फेसबुक से जुड़े 

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोधन यादव जिला कोसरिया यादव समाज अध्यक्ष, रामचंद्र यादव पाटन अध्यक्ष, बरातु यादव कोडिया अध्यक्ष,गुमेंद्र यादव खाड़ा अध्यक्ष, चेला राम यादव कातूरबोर्ड अध्यक्ष,हरीश यादव उपाध्यक्ष, प्रीतम यादव युवा अध्यक्ष विक्की यादव , नागेंद्र यादव, दादू अहीर, किशन यादव,लक्षी यादव रानीतरई अध्यक्ष, नारायण यादव सचिव , मालती यादव जिला महिला सचिव, सुलोचना यादव, रामेश्वरी यादव,अनिता यादव, दीपाली यादव, ओमकुमारी यादव महामंत्री,कांता यादव पूर्व सरपंच, सुरेंद्र गायकवाड सरपंच,लतेश्वरी सोनवानी पंचायत सचिव, धर्मेन्द्र सिन्हा रोजगार सहायक,शामिल हुए।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन मे समाज को संगठित रहने के लिए प्रेरित किये, श्री कृष्ण जी के विकराल स्वरुप के बारे मे समाज को बताया,अहंकार रूपी व्यक्तित्व को त्याग कर परम आनंद की प्राप्ति की प्राथमिकता को समाज गंगा बताया।

पूजा संपन्न दीपक अवस्थी महराज जी ने किया, कार्यक्रम मे पाली अध्यक्ष अरुण यादव, गौटिया रामाश्रय यादव महका खुर्द,ईश्वर यादव पहण्डोर,रामधार यादव, राजेंद्र यादव महका कला, तिहारु यादव पचपेडी, धनसिंह यादव गनियारी, प्रदीप यादव सोमनी ,युवा अध्यक्ष प्रवीण यादव रितेश यादव, नील कुमारी यादव, चंद्रिका यादव, प्रमिला यादव राधिका यादव, नूतन यादव,शकुन यादव, ममता यादव, सतरूपा यादव, मंजु यादव, उर्मिला यादव, बसंती यादव, सरोज यादव, साथ ही जिला कोसरिया यादव महासभा के पदाधिकारी गण भी शामिल हुए, सांसद निधि से बने भवन का लोकार्पण , माननीय विजय बघेल लोकसभा सांसद, प्रिज्म पब्लिक स्कूल के संचालक रूपेश गुप्ता , असीम साहू, ख्याति साहू, सखी आनदम् के संचालक देवेंद्र क्षितिजा, चिंतामणि यादव समाज सेवी सेवा निर्वित विद्युत विभाग,की उपस्थिति मे संपन्न हुआ,भजन कीर्तन के पश्चयात महाभोग हुआ, मंच संचालक खिलेश यादव के द्वारा किया गया,रात्रि कालीन आयोजन अखाड़ा बोहारडीह वालों के द्वारा दिखाया गया, महाआरती के पश्चयात कार्यक्रम के समापान की घोषणा की गई।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है