अम्लेश्वर 28 अगस्त : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर परिषर में सीएमओ सतीश यादव का विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही नया सीएमओ प्रीति गुप्ता द्वारा पालिका में सीएमओ के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थिति जनप्रतिनिधियों ने श्री यादव का सम्मान किया वही पालिका कर्मचारियों ने भी श्री यादव का सम्मान किया और उनके द्वारा किया गया कार्य को सराहा नए पालिका होने के कारण समस्या बहुत है संसाधन के कमी के बाद भी पालिका को एक गति प्रदान करने का कार्य किया।
वही सीएमओ प्रीति गुप्ता ने पदभार ग्रहण करते हुए न्यूज़ टीम को बताया कि अम्लेश्वर एक नया नगर पालिका क्षेत्र है जनप्रतिनिधियों से मिलकर काम करेंगे नगर वासियों को केन्द्र और राज्य सरकार के योजना का लाभ मिले जिसके लिए प्रयास रत रहेंगे योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले जिसका पूरा ध्यान रहेगा ।
कार्यक्रम में शामिल होने जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर , भाजपा महामंत्री कैलाश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू, महामंत्री राजू साहू, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नंदनी पठारी, उपाध्यक्ष उमेश साहू नगर अध्यक्ष भाजपा डॉ आलोक पाल, सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धिवर, अमृत सिंह राजपूत, खिलेशवर चक्रधारी, धर्मेन्द्र सोनकर , शिवा साहू,दुलारी साहू , ढालु राम निषाद, कल्याण साहू सहित अन्य पूर्व पार्षद गण एवं भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी नगर के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थिति रहे।आभार प्रकट उपयभियंता प्रवीन साहू ने किया मौके पर नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात् सभी लोगो ने भोजन ग्रहण कर प्रस्थान किए।