अम्लेश्वर 20 अगस्त : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोतीपुर बालक गणेश उत्सव एवं दुर्गा पूजा उत्सव समिति के तत्वधान में सावन माह के अंतिम सोमवार को महादेव कृपा से महाप्रसादी के रूप में पुड़ी सब्जी का वितरण राहगीर सहित ग्राम वासियों को किया गया।
उक्त विषय में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती योगिता देवकुमार साहू ने बताया कि समिति के द्वारा लगातार विगत वर्षों से सावन माह के अंतिम सोमवार को ग्राम में भोग प्रसाद का आयोजन किया जाता है उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी भोलेनाथ के कृपा से महाप्रसादी का वितरण समिति के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुदामा साहू , डूमेन साहू , सोनू साहू , सोनू पटेल , धनेश लोधी , दुर्गेश साहू , मोतिसाहु,भानुप्रकाश साहू , टिकेश साहू, नरसिंह साहू , लक्ष्मी साहू , खुमान साहू , विनोद साहू , देवकुमार साहू , मयंक साहू , बिरेंद्र देवांगन , लीलेश्वर साहू , दीनानाथ साहू , कैलाश लोधी सहित समिति के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।