कांग्रेस के भूपेश सरकार का भरोसा यात्रा निर्मल कोसरे ने बाइक चलाकर जीता आवारा विधानसभा के लोगों का दिल
चरोदा: जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष एवं महापौर श्री निर्मल कोसरे के नेतृत्व में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के भिलाई 3, डबरापारा सिरसागेट चौक, बस स्टैंड चरोदा, दादर, नंदौरी, लिमतरा, मुरमुंदा ,अहिवारा, अहेरी से जामुल रावण भाटा में सभा के साथ भरोसा यात्रा का समापन किया गया। आपको बता दें पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में कांग्रेस के भूपेश सरकार की भरोसा यात्रा 2 अक्टूबर को किया गया जहां लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजना का जानकारी आमजन को दिया गया भरोसा के यात्रा में आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार के किए अनेकों कार्य को विकास कार्य को बताया गया छत्तीसगढ़ सरकार ने जन समुदाय के विकास सहित लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है।