खाम्हरिया 25 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हारिया कुरूद डीह से गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सरपंच पद हेतु शिक्षित ,कर्मठ, सेवाभावी योग्य उम्मीदवार श्रीमती सोनिया थानेश्वर यदु को मिल रहा है भारी जन समर्थन। आपको बता दें श्रीमती सोनिया थानेश्वर यदु सेक्टर प्रभारी कांग्रेस नेता थानेश्वर यदु के पत्नी हैं। श्रीमती सोनिया यदु बहुत ही सरल स्वभाव की गृहणी महिला है। जिसका सुशासन का लाभ गांव के लोगों को मिलने वाला है। साथ ही श्रीमती यदु ने ग्राम पंचायत के आम नागरिकों को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है।