महान विभूति लोककला एवं समाज सेविका सुश्री अमृता बारले के अंतिम यात्रा में शामिल हुआ सांसद विजय बघेल
भिलाई / मिनी माता राज्य अलंकरण राष्ट्रपति से सम्मानित,लोककला, पंथी गायक एवं महान समाज सेविका सुश्री अमृता बारले के आज अंतिम यात्रा उनके निवास आशीष नगर ईस्ट रिसाली से निकाली गई।
महान विभूति के निधन का समाचार मिलते ही दुर्ग सांसद विजय बघेल उनके निवास आशीष नगर रिसाली पहुंचकर अंतिम यात्रा में शामिल हुआ तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा,ललित चंद्राकर,चंद्रकांता मांडले,पदम्श्री उषा बारले,राधेश्याम बारले, उर्वसी साहू सहित भाजपा कार्यकर्त्ता तथा नागरिक जन उपस्थित रहे।