चरोदा: पाटन विकासखंड के ग्राम नारधी में स्थानीय कलाकारों द्वारा 20 अक्टूबर से चार दिवसीय भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया गया है । विदित हो कि ग्राम नारधी में शारदीय नवरात्री के अवसर पविगत 60वर्ष से रामलीला का मंचन किया जाता रहा है जिसमे श्रीराम के चरित्र के प्रसार के साथ ग्राम के युवाओ को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।आयोजन के 61वे वर्ष मे प्रथम दिवस राम वनगमन, केकई दशरथ संवाद एवं द्वितीय दिवस धनुष यज्ञ, सीता हरण व तृतीय दिवस बालिवध प्रसंग का भव्य मंचन किया गया, 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन शानदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।