अम्लेश्वर: रेडियो चंदा संचालन समिति भिलाई छत्तीसगढ़ के द्वारा रेडियो चंदा स्थापना दिवस तीसरी वर्षगांठ पारस फार्म हाउस में केक काट कर मनाया गया आपको बता दें लगातार छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के द्वारा पारस फार्म हाउस मगरघटा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को प्रत्येक रविवार को एकत्रित होकर संघ के द्वारा श्रवण किया जाता है आज रेडियो चंदा के 3 वर्ष पूर्ण होने पर उपस्थित श्रोताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाएं एवं मुंह मीठा कराया गया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष परसराम साहू सेवानिवृत्ति शिक्षक, रेडियो चंदा संचालन समिति के अध्यक्ष रवि लाल सूर्यवंशी, वरिष्ठ उद्घोषक तारक सतदेव एवं श्याम शर्मा, प्रदीप शाह, प्रताप पांडे, भावन दास, गणेश सोनी, श्याम वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।