रानीतराई,कौही, निपानी में वजन त्यौहार एवं सुपोषण रैली का आयोजन किया गया

रानीतराई,कौही,निपानी में मनाया गया वजन त्यौहार

जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू,सभापति रमन टिकरिहा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि हुए शामिल।

रानीतराई।महिला एवं बालविकास परियोजना पाटन के अंतर्गत ग्राम रानीतराई,कौही निपानी में वजन त्यौहार एवं सुपोषण रैली का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,रमन टिकरिहा सभापति जप,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रवि सिन्हा सदस्य जप,मनोरमा टिकरिहा सरपंच,सीता सिन्हा सरपंच,भविष्य जैन अध्यक्ष शाला विकास समिति,मंजू भारती अध्यक्ष सोसायटी ने बच्चों एवं माताओं का उत्साहवर्धन किया।
सभी अतिथियों ने भूपेश सरकार की सुपोषण अभियान की सराहना करते हुए बच्चों का वजन,ऊंचाई,कुपोषित बच्चों को उचित खानपान के माध्यम से सुपोषित एवं गर्भवती माताओं को विशेष ध्यान हमारी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक,कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के योगदान की सराहना किए।
वजन तिहार में पी आर साहू प्रधानपाठक,जी एल साहू,राजेंद्र मारकंडे,सचिव मकसूदन साहू,बघेल सर, पर्यवेक्षक ममता साहू,कंचन,सरिता महिपाल, डा रामकुमार भींमगज, भोजा टिकरिहा,लीना बंजारे,चंदा ठाकुर,आशा तिवारी,शारदा ठाकुर,भुनेश्वरी देवांगन,परमेश्वरी साहू,संगीता सोनकर,कुंजिका बघेल, पुष्पा कश्यप,बसंती वर्मा,अनुसुइया यादव,विद्या,सविता,होमिन,द्रोणकुमारी,प्रेमिन साहू, रुक्मणी सिन्हा,कौशल्या मारकंडे,सोहद्रा सिन्हा, संतोषी पांडेय,डामिन सिन्हा,लीलावती सिन्हा,राधा साहू,नंदनी साहू,देवकी जोशी,दिव्या साहू,अनुराधा साहू,गीता सिन्हा आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन 

जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं/ केंद्रीय अध्यक्ष

पाटन 26 दिसंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 79 वां राज अधिवेशन कार्यक्रम दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई मे आयोजित...

प्रदेश के महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 07 जनवरी को रायपुर में 

रायपुर 26 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है