ग्राम पंचायत उफरा में हुआ लाखों रुपए का विकास कार्यों का भूमि पूजन
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उफरा में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुशंसा से लगभग 45 लाख रुपए का भूमि पूजन किया गया। जिसमें हरदिहा साहू समाज का सामुदायिक भवन ,मरार समाज का सामुदायिक भवन , झेरिया साहू समाज का सामुदायिक भवन , क्रिकेट मैदान में रंगमंच, शीतल तालाब में पचरीकरण एवं सौंदर्य करण एवं विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड का कार्य प्रमुख है ।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू, राकेश ठाकुर डायरेक्टर अपेक्स बैंक, पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष संजय यदु, नगर पालिका परिषद अंलेश्वर के उपाध्यक्ष उमेश साहू ,पाटन तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष संतराम कुर्रे, सेक्टर प्रभारी युगल किशोर साहू के गरिमामई उपस्थित में संपन्न हुआ।
इस अवसर सरपंच ढाल सिंह ठाकुर, साहू समाज के अध्यक्ष लालाराम साहू, धर्मेंद्र साहू कुबेर साहू , पंच प्रदीप ठाकुर , पंच नरेंद्र पटेल, कुबेर साहू ग्राम पंचायत उफरा के सचिव पुनीत राम हिरवानी ग्राम उफरा के वरिष्ठ नागरिक राम रतन साहू, तिजाऊ राम साहू,पुना राम साहू,खेलूराम पटेल , धर्मेंद्र पटेल , राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू तथा अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे।