मुख्यमंत्री एवं पाटन प्रत्याशी भूपेश बघेल पहुंचे अपने मतदाताओं के पास आमसभा को संबोधित करते हुए मांगा विजय श्री का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पाटन विधानसभा प्रत्याशी का विभिन्न गांवों में हुआ आगमन।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

मतदाताओं से मुलाकात कर  मुख्यमंत्री ने मांगा अपने लिए समर्थन।

 फेसबुक से जुड़े 

अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में पाटन प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन आज 5 नवंबर को हुआ।सर्वप्रथम उत्कृष्ट ग्राम पतोरा में पहुंचे जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री बघेल का जोशीला स्वागत किया गया तत्पश्चात आम सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित जन समुदाय से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगते हुए विजय श्री का आशीर्वाद मांगा।तत्पश्चात मुख्यमंत्री का काफिला ग्राम सेलुद पहुंचे जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया एवं श्री बघेल के द्वारा आम सभा को संबोधित किया। क्रम को आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री की काफिला गोडपेंड्री पहुंचे वहां भी पाटन प्रत्याशी का समर्थन करते हुए लोगों ने फूल माला से स्वागत किया तत्पश्चात श्री बघेल का काफिला ग्राम तर्रा पहुंचे जहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए घोषणा पत्र की जानकारी दिए उन्होंने लोगों को कहा कि जैसे ही कांग्रेस की फिर से सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफ₹3200 कुंटल में धान खरीदी महिलाओं को गैस सिलेंडर पर ₹500 के सब्सिडी सहित निशुल्क शिक्षा एवं निशुल्क स्वास्थ्य की घोषणा पर अमल करते हुए काम करने की बात कही वादा को पूरा करने की बात कही। तत्पश्चात उपस्थित जन समुदाय ने श्री बघेल का समर्थन करते हुए ताली बजाकर श्री बघेल को भारी मतों से विजय बनाने का समर्थन किया। श्री बघेल ने उपस्थित जन समुदाय से अपने लिए वोट मांगते हुए विजय श्री का आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री का काफिला ग्राम सांकरा पहुंचे जहां उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात श्री बघेल ने आम सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ,क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू ,अपेक्षा बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर , वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ,महिला कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पूजा आनंद, अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जागेत्री साहू ,तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष संतराम कुर्रे, प्रवक्ता संतोषी तिवारी, किरण चंद्राकर ,पंकज चंद्राकर ,पुरुषोत्तम तिवारी ,प्रवीण चंद्राकर ,जोन प्रभारी ललित सिन्हा, जोन प्रभारी सालिक साहू सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है