पाटन विधानसभा में कांग्रेस का भरोसा यात्रा ,मुख्यमंत्री होंगे शामिल, झीट परिक्षेत्र के साहू समाज भवन का करेंगे भूमिपूजन

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता निकालेंगे हजारों की संख्या में बाइक रैली, तैयारी में जुटे वरिष्ठ कांग्रेसी।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा पाटन में कांग्रेस भरोसा के यात्रा में शामिल होंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

झीट में परिक्षेत्रीय साहू समाज का सर्व सुविधा युक्त भवन के लिए भूमि पूजन करेंगे।

पाटन: प्रदेश के कांग्रेस सरकार पूरे 90 विधानसभा में आज भरोसा का यात्रा कर रही है आपको बता दें भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजना आज जन-जन तक पहुंचा है इस लिए भरोसे की यात्रा कांग्रेस सरकार कर रही है। प्रदेश के कांग्रेस सरकार आम नागरिकों के लिए सड़क नाली बिजली पानी जैसे सामाजिक भवन से लोगों को सुविधा प्रदान की है।वही व्यक्तिगत रूप से भी लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम भूपेश सरकार ने की है। चाहे वह न्याय किसान योजना की बात हो या फिर भूमिहीन मजदूर को ₹7000 सालाना देने की बात हो या फिर बिजली बिल की हाफ की बात हो या फिर समूह को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात हो मतलब हर तरीके से प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है। आज मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में भरोसा के यात्रा में शामिल होंगे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा हजारों की संख्या में बाइक रैली निकाली जाएगी जो यात्रा के आगे आगे प्रतिनिधित्व करते हुए पाटन पहुंचेंगे जिसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ जन  तैयारी में जुटे गए है। बता दें निर्धारित समय के अनुसार 12:10 पर स्कूल ग्राउंड सेलुद में कार द्वारा आगमन होगा। कांग्रेस भरोसा यात्रा सेलुद के बस स्टैंड से शुरू होकर गाड़ाडीही, जामगांव आर, रानीतराई , आसोगा, खर्रा होते हुए पाटन में समापन होगा तत्पश्चात 3:20 पर ग्राम पंचायत झीट पहुंचेंगे जहां साहू समाज के परीक्षेत्रीय भवन का भूमि पूजन करेंगे ।जहां साहू समाज के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का जोशीला स्वागत करेंगे एवं परिक्षेत्रीय साहू समाज को सर्व सुविधायुक्त भवन देने के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। तत्पश्चात 4:00 बजे नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के ग्राम अमलेश्वरडीही पहुंचेंगे जहां वे छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। देखिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आज दिन भर का पाटन विधानसभा में मिनट टू मिनट कार्यक्रम पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू के साथ।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है