ग्राम पंचायत तर्रा के बेटियों ने रामलीला का जबरदस्त मंचन कर किया अहंकारी रावण का दहन।
जामगांव (एम) पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में बेटियों के द्वारा रामलीला कार्यक्रम का मंचन किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा आपको बता दें कि लगातार 6 वर्ष से गांव के बेटियों के द्वारा रामलीला का मंचन कर अपनी प्रतिभा दिखा रही है जिसके लिए पाठ करने वाली युवतीयो के माता पिता का भी बहुत बड़े योगदान है। परिवार के सपोर्ट से ही आज बेटियां आगे बढ़ रही है और हर क्षेत्र में काम करने में सफल भी हो रही है। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग साज सज्जा में डॉक्टर चंद्राकर, डॉ पवन चंद्राकर, रामेश्वर कोसे, अरुण कोसे ,मारुति साहू, प्रेम शंकर ठाकुर ,लक्ष्मण चंद्राकर, दिलेश्वर का सहयोग रहा। इसी प्रकार संगीत पक्ष में भोलाराम यादव, रमेश शर्मा, सनत चंद्राकर, लुमन कलियारे, भानु सिंह , ईश्वरी ,बच्चन दास मानिकपुरी, हरिश्चंद्र निर्मल, हरिश्चंद्र कुर्रे, राजेश पाटिल, सोनू पाटिल का योगदान रहा। इसी प्रकार रावण दहन के लिए जो रावण प्रतिमा बनाए जाते हैं उसमें विशेष रूप से भागीरथी ठाकुर, प्रेम शंकर ठाकुर ,भूषण यादव ,अमर सिंह ठाकुर, इनका विशेष सहयोग रहता है।
मंच संचालन के लिए रज्जू सोनी ,ओम प्रकाश यदु ,खिलावन चंद्राकर, देव कुमार साहू, छगन शर्मा, सुश्री संतोषी तिवारी, उप सरपंच नवीन चंद्राकर, पंच राजेंद्र चंद्राकर, चमन सोनी ,प्रदीप भट्ट ,योगेश ,यदि ,मानसिंह यादव ,गोविंद ठाकुर, गोविंद ठाकुर ,चित्रलेखा सोनी ,ममता कोसी, दीपिका चंद्राकर, नीतू चंद्राकर, दामिनी भट्ट, गौरी चंद्राकर ,सूर्यमुखी धोबी, बसंत बंदे एवं समस्त ग्रामवासी तर्रा का बड़ा योगदान रहा। ग्राम पंचायत के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने पाटन के गोठ के रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए कहां की विगत 6 वर्षों से बालिकाओं द्वारा रामलीला का मंचन कर रावण का पुतला दहन दशहरा के महापर्व पर किया जाता है। जहां कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहते हैं पाठ करने वाले माता-पिता भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बच्चों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते जिसकी बदौलत आज हम इतना बड़ा कार्यक्रम को कर पाते हैं। लगातार बालिकाओं के द्वारा इस आयोजन में भाग लेना हमारे लिए गर्व की बात है और हमारे गांव के बालिकाएं खेलकूद में भी बहुत आगे हैं भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भी हमारे गांव के बच्चे भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस तरह का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है की लड़का और लड़की सब एक समान है सब बराबर हैं सभी एक दूसरे का कार्य को करने में सक्षम है जरूरत है तो सिर्फ प्रोत्साहित करने के लिए जो हम सभी ग्रामवासी मिलकर करते हैं ग्राम पंचायत की ओर से भी बड़ा योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रहता है।