बूथ कमेटी के संकल्प फिर से भूपेश सरकार,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर ले रहा है लगातार बैठक

बूथ चलो अभियान के तहत आगेसरा एवं उमरपोटी में हुई बैठक।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर का चल रहा है लगातार बैठक।

 फेसबुक से जुड़े 

जामगांव आर।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के तत्वाधान में बूथ चलो अभियान के तहत ग्राम आगेसरा एवं उमरपोटी में बूथ कमेटी की बैठक आहूत किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि ऊपज मंडी दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप,भेष आठे जोन प्रभारी,अमित अग्रवाल सहसचिव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,भिरेंद्र साहू सेक्टर प्रभारी की उपस्थिति में बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कांग्रेस पार्टी की विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए बूथ कमेटी ने संकल्प लिया।
इस बैठक में चंद्रगुप्त साहू,कमलेश्वर साहू,प्रमोद यादव,मनराखन ठाकुर,बिसाहू ठाकुर,सूखू ठाकुर,जशवंत साहू,ओमप्रकाश साहू,अर्जुन सोनी,संतराम साहू,धनश्याम साहू,तुलेश्वर,पतिराम,उमेश,गोपी साहू,तुलु पटेल,दिनेश,नरेंद्र,योगेश यादव,कमलेश निषाद,योगेश्वर,छबलू साहू,नरोत्तम,नंद साहू,धर्मेंद्र,उरेंद्र महरा,मुकेश,गजेंद्र,संतोष, गैंदलाल,थानसिंग पटेल,तुका निषाद,माखन,पीलू साहू,रेखराम महार,दुष्यंत, मोंटू,जयराम,सेखु ठाकुर, परमानंद ठाकुर,कमलेश यादव,भूपेंद्र साहू,डोमन ठाकुर,जितेंद्र भीमगज,बसंत साहू, रमऊ साहू,सीता ठाकुर,चुन्नी साहू, भरत सेन,धनराज साहू, रत्नू ठाकुर,रमेश कुमार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन 

सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता का मनाया गया जयंती

अम्लेश्वर 13 मार्च : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया में मिनीमाता जी का पूजा अर्चना कर  जयंती मनाया गया। सतनामी समाज...

नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद विजय बघेल बने साक्षी

पाटन 13 मार्च / जिले के नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। पाटन के नया...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है