पाटन वि स मे दो दिवसीय दौरे मे थे प्रदेश मछुआ कांग्रेस के अध्यक्ष एम आर निषाद
रानीतराई: प्रदेश मछुआ कांग्रेस के सचिव देव निषाद के नेतृत्व में मछुआ कांग्रेस के अध्यक्ष एम आर निषाद का पाटन विधानसभा के विभिन्न गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रचार प्रसार करने एवं कई गावों में सामाजिक मीटिंग लेकर भूपेश बघेल के योजनाओं एवं विकास कार्यो को समाजिक लोगो के बिच रखने बैठक लिया गया।
बैठक में श्री निषाद ने निषाद समाज के लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने नई मछुआ नीति लागू कर मछुआरों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है एवं मछली पालन को कृषि का दर्जा देकर और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया है।
वही पाटन विधानसभा के दस गाँव मे बैठक किया गया जिसमे वि.स. के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी सामिल हूए। वही सामाजिक कार्यकर्ता सोभा राम निषाद भूनेश्वर् निषाद ईश्वर निषाद नारायण निषाद झल्लु निषाद दुकालु निषाद सुरेश निषाद गंगा राम निषाद राम नारायण निषाद
केजू राम निषाद युव राज निषाद उपस्थित थे।