छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कौही में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को ससम्मान पुरस्कृत किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में किया गया, जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम एवम द्वितीय स्तर के समस्त प्रतिभागियों का एवम रेफरी के रूप में सहयोग करने वालें सभी गुरुजनो का भी सम्मान किया गया।
ग्राम पंचायत कौही के सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने पुराने पारंपरिक खेलो में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को बड़ चढ़ के हिस्सा लेने के लिए आव्हान किया एवम छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस तरह के आयोजन करा कर हमारे पुराने खेलो को पुनर्जीवित करने का कार्य किया, जो 15 साल से बिल्कुल विलुप्त के कगार पर थी।
राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर ने कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़ सरकार के सदैव आभारी रहेंगे जिन्होंने हमारे पुराने पारंपरिक खेल से लेकर हमारी संस्कृतियों का एक ऐसा माहौल तैयार किया जिसमे ग्रामीण एवम शहरी स्तर से सभी वर्ग के लोग बड़े ही उत्साह एवम स्फूर्ति से खेलो में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, एवम राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से निश्चित ही ग्राम में रचनात्मक कार्य करने का प्रयास हम सबके सहयोग से रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित गौठान अध्यक्ष हेमू सोनकर, सचिव द्वारिका प्रसाद यादव, रोजगार सहायक उमेंद साहू, राजीव मितान क्लब के कोषाध्यक्ष आयुष टिकरिहा, भगवान सिंह निषाद, उत्तम सोनकर, रुस्तम साहू, निमेष ठाकुर, वासुदेव ठाकुर, दुर्गेश साहू सहित समस्त ग्रामवासी एवम शिक्षक गण उपस्थित रहे।