पाटन: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी तैयारी हेतु छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रत्येक जिलों में चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है । जिसके अंतर्गत दुर्ग जिले में श्री शिवेंद्र वर्मा (प्रदेश महामंत्री) छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना एवं श्री गोपी साहू जी (रायपुर शहर अध्यक्ष) छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना की नियुक्ति की है जो दुर्ग जिले में प्रत्येक विधान सभा का वार्ड स्तर तक दौरा कर संगठन के सेनानियों को चुनाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देंगे ।
इसी कड़ी में जिला प्रभारी महोदय का आगमन दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा में कल सोमवार को होगा। जहां छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन के सेनानी व आसपास के गाँव से भी लोग पहुचेंगे एवं पाटन विधानसभा में ग्राम स्तर तक के सेनानियों की बैठक लेकर पाटन विधानसभा से छत्तीसगढ़ियावादी विधायक चुन कर विधानसभा में भेजने के लिए तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देंगे । इस बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण गंधर्व जी भी उपस्थित रहेंगे। यह बैठक बन्द कमरे में आयोजित की जायेगी।।